BMC Election 2026: BMC चुनाव...मुंबई मेयर की लड़ाई, हिंदू-मुस्लिम पर आई! | Waris Pathan | Fadnavis
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Jan 2026 06:14 PM (IST)
बीएमसी चुनाव के लिए ठाकरे ब्रदर्स ने साझा घोषणा पत्र जारी किया...इस दौरान राज और उद्धव ने बीजेपी पर हमला बोला....बीजेपी को अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत दी...सीएम फडणवीस के मराठी मेयर वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवसेना ने मराठी मेयर ही बनाया...लेकिन बीजेपी जब साथ थी तो उसने किसे उप महापौर बनाया था..इस पर बीजेपी को मंथन करना चाहिए...