Chandra Grahan 2025: क्या चंद्रग्रहण से आएगी तबाही? ज्योतिषियों की 'भयानक' भविष्यवाणी! Blood Moon
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Sep 2025 11:22 AM (IST)
7 सितंबर को चंद्रग्रहण लग रहा है, जिसे ज्योतिष विज्ञान खतरनाक बता रहा है. इसी महीने 21 सितंबर को सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है. ज्योतिषियों के अनुसार, महीने भर में दो ग्रहण लगना देश और दुनिया के लिए ठीक नहीं होता. एक ज्योतिषी ने कहा है कि "चंद्र ग्रहण में जलीय आपदा भूकंप की स्थितियां जरूर बनेगी." इस दौरान जल प्रलय, सुनामी और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं की आशंका जताई जा रही है. साथ ही, राजनीतिक हलचल बढ़ने और आर्थिक नुकसान की भी भविष्यवाणी की गई है. ग्रहण के साथ पितृपक्ष का योग भी बन रहा है, जिसे अशुभ माना जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्रग्रहण का सूतककाल 9 घंटे पहले शुरू हो जाएगा, जिसमें पूजा-पाठ वर्जित रहेगा. ग्रहण के बाद स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व बताया गया है. लोगों को पहाड़ों और पानी वाली जगहों से दूर रहने की सलाह दी गई है.