BLO Death Case: SIR के दबाव की वजह से एक और BLO की मौत? | SIR Controversy
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Dec 2025 09:07 AM (IST)
य़ूपी के मुरादाबाद में सुसाइड करने वाले BLO का आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो सामने आया है..जिसमें वे परिवार से माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं...BLO सर्वेश सिंह ने कहा कि मैं चुनाव के काम में फेल हो गया...काश मैं इसमें निपुण हो पाता...मैं बहुत दुखी हूं. 20 दिन से चैन से नहीं सो पाया हूं. मेरी छोटी-छोटी चार लड़कियां हैं. मेरे बच्चों की देखरेख करना.