अफगानिस्तान के Kabul की एक मस्जिद में ब्लास्ट | Afghanistan News | ABPLIVE
ABP News Bureau | 18 Aug 2022 01:01 PM (IST)
अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) की एक मस्जिद में हुए धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग जख्मी हो गये हैं. खैर खाना इलाके की मस्जिद में उस समय धमाका हुआ जब लोग मगरिब की नमाज अता कर रहे थे. काबुल सुरक्षा विभाग (Kabul Security Department) के प्रवक्ता खालिद जादरान (Khalid Zadran ) ने धमाके की पुष्टि करते हुए बताया कि काबुल के पीडी 17 में एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ है. उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षा बल पहुंच चुके हैं और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. इस धमाके में मस्जिद के इमाम मवालवी अमीर मोहम्मद काबुली भी मारे गए हैं.