BKI-ISI terrorist arrested : बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी अरेस्ट, 3 ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर बरामद
एबीपी न्यूज़ टीवी | 06 Mar 2025 09:23 AM (IST)
यूपी के कौशांबी से एक आतंकवादी गिरफ्तार। बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी अरेस्ट। यूपी STF, पंजाब पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन। पकड़े गए आतंकवादी का नाम लाजर मसीह। अमृतसर के कुर्लियान गांव का रहने वाला है आतंकी। ISI के गुर्गों सीधे संपर्क में रहता था आतंकी। आतंकी से 3 ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर बरामद हुए. 1 विदेशी पिस्तौल और 13 कारतूस मिले। एक सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर भी मिला। गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड मिला। बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल भी जब्त