BJP के सितारे जमीन पर, Congress नदारद...क्या कांग्रेस के पास नहीं है सितारे? | Raj Ki Baat
ABP News Bureau | 11 Apr 2021 08:56 PM (IST)
4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में चुनावी जंग जारी है. पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों नें अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. कोशिश है कि समीकरण सधें और उनका नंबर गेम विपक्षी दलों के नहले पर दहला साबित हो जाए. सत्ता और सियासी सितारों के समन्वय के बीच से ही एक राज की बात हम आपके लिए निकालकर लाए हैं. ये राज की बात पार्टियों के चुनावी मैनेजमेंट से जुड़ी हुई है.