BJP प्रवक्ता Gaurav Bhatia और AAP MLA Saurabh Bhardwaj भिड़े, जानिए कौन पड़ा भारी ?
किसलय गौरव | 31 Aug 2022 10:45 PM (IST)
BJP प्रवक्ता Gaurav Bhatia और AAP MLA Saurabh Bhardwaj के बीच दिल्ली के स्कूलों को लेकर बहस हो गई. वाक युद्ध के बाद ये लड़ाई जमीन पर भी पहुंचे. Twitter के तीर भी जमकर चलाए गए. इस वीडियो में हम आपको पूरा मामला डिटेल से समझा रहे हैं.