BJP Slams Rahul Gandhi: राहुल के 'सरेंडर' वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, PM Modi को बताया 'मृगेंद्र'
एबीपी न्यूज़ टीवी | 04 Jun 2025 03:26 PM (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को 'सरेंडर' बताने वाले बयान की कड़ी निंदा की है। BJP प्रवक्ता ने कहा कि Rahul Gandhi का यह बयान न केवल अपरिपक्वता दर्शाता है बल्कि यह देश की सेना और उसके शौर्य का भीषण अपमान है। प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि Rahul Gandhi का बयान पाकिस्तान के सेना प्रमुख और आतंकी संगठनों के बयानों से भी बदतर है। उन्होंने Congress पार्टी के इतिहास में हुए विभिन्न 'सरेंडर' का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री Narendra Modi को 'भारत माँ का मृगेंद्र' बताया।