Delhi Election Result 2025: दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, 27 साल बाद सत्ता में वापसी | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Feb 2025 10:38 PM (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 साल बाद ऐतिहासिक जीत हासिल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने राजधानी में अपना परचम लहराया है. यह जीत मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मिली है और इसे मोदी मैजिक का असर माना जा रहा है. इस जीत के साथ ही बीजेपी अब देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सत्ता में है. आने वाले समय में बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में चुनाव होंगे जो मोदी सरकार के लिए बड़ी परीक्षा होंगे.