Akhilesh Yadav के Cease वाले बयान पर BJP का पलटवार- जीत का जश्न अखिलेश को सीज दिख रहा है
एबीपी न्यूज़ टीवी | 16 May 2025 02:45 PM (IST)
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के "Cease" वाले बयान पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि अखिलेश यादव हार का सामना नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए अब जीत के जश्न को भी 'सीज' बताकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि जो जनादेश जनता ने बीजेपी को दिया है, वह लोकतंत्र की जीत है, न कि कोई 'सीज' की स्थिति। अखिलेश यादव अपनी हार छिपाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि जनता ने विकास और सुशासन के नाम पर वोट दिया है, और यही कारण है कि विपक्ष की आंखों में जीत भी अब खटकने लगी है।