Kangana Ranaut: आपदा के बाद Manali पहुंचीं BJP सांसद Kangana के खिलाफ लगे 'Go Back' के नारे
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 04:50 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को मनाली में जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। हिमाचल में मानसून की आपदा के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं कंगना रनौत जब मनाली के पतली पुल इलाके में गईं, तो वहां मौजूद लोग उन पर भड़क उठे। लोगों ने कंगना के खिलाफ नारेबाज़ी की और 'कंगना गो बैक' के नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों में इस बात को लेकर नाराज़गी थी कि आपदा के इतने समय बाद उनकी सांसद उन तक पहुंची हैं। लोगों का आरोप था कि जब कुदरत की मार पड़ रही थी और उन्हें मदद की ज़रूरत थी, तब उनकी सांसद उनके बीच मौजूद नहीं थीं।