'BJP नेताओं ने किया झुग्गी प्रवास, वीरेंद्र सचदेवा ने झिलमिल की झुग्गी में बिताया समय'
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Dec 2024 01:03 PM (IST)
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज किसान संगठनों ने पंजाब छोड़कर देश के बाकी राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकालने का आह्वान किया है। यह मार्च किसानों के अधिकारों की मांग को लेकर किया जा रहा है, जिसमें किसानों का उद्देश्य अपनी आवाज को और बुलंद करना है। किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हरियाणा और पंजाब में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। किसान संगठनों का कहना है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं। ट्रैक्टर मार्च का आयोजन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा।