Narayan Rane की गिरफ्तारी पर BJP ने Anil Parab के वीडियो से किया Shiv Sena पर पलटवार
ABP News Bureau | 26 Aug 2021 08:14 AM (IST)
सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयानबाजी के लिए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी और जमानत के बाद बारी बीजेपी के वार की आई. बीजेपी ने राणे की गिरफ्तारी के मामले में शिवसेना नेता अनिल परब के वायरल वीडियो को आधार बनाकर शिवसेना पर वार शुरू कर दिया है.