Election 2023: शनिवार-रविवार को हो सकती है BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक ! तैयार की जाएगी रणनीति
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2023 08:14 AM (IST)
मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले बीजेपी ने मध्य प्रदेश में चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी हैं. अब शनिवार (30 सितंबर) और रविवार (1 अक्टूबर) को बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी.