रामनवमी को लेकर BJP का TMC पर हमला
एबीपी न्यूज़ टीवी | 07 Apr 2025 11:48 AM (IST)
रामनवमी पर जुलूस निकाल रहे हिंदू संगठन के लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे...और मुस्लिम समाज के लोग उन्हें भगवा पटका पहनाकर गले लगा रहे थे..जुलूस में शामिल लोगों को मुस्लिम महिला ने पहले मिठाई खिलाई...और फिर गुलाब का फूल दिया... ये वीडियो मालदा के हरिश्चंद्रपुर से आया है... इसके अलावा भी कई और जगहों से इस तरह के वीडियो आए हैं... एक वीडियो सिलीगुड़ी से भी आया है...जहां शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों पर मुस्लिम समुदाय की तरफ से फूल बरसाए गए... यहां भी मुस्लिम समाज के लोगों ने धूप में जुलूस निकाल रहे लोगों को पानी की बोतल दी...