Uncontrolled Bus: UP के Bijnor में बेकाबू बस, बड़ा हादसा टला!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Sep 2025 02:42 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक रोडवेज बस बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची। बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह घटना हुई, जब उसने बस को स्टार्ट करके छोड़ दिया था। इसके बाद एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने बस को सड़क पर दौड़ा दिया। इस दौरान सड़क पर चल रहे लोगों की जान खतरे में आ गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने काफी दूर तक बेकाबू बस का पीछा किया। लोगों ने सड़क पर मौजूद अन्य लोगों से बस के सामने से हटने की अपील की, जिससे एक बड़े हादसे को टालने में मदद मिली। अंत में, बेकाबू बस सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर रुक गई। इस घटना में कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस प्रशासन और लोगों की मदद से एक बड़ी दुर्घटना को होने से रोक लिया गया। लोगों ने मदद की है ये बड़े हादसे को टाला है तो असल में यही लोग हीरो है जिन्होंने बड़ी घटना को टाल दिया।