Bihar Women Empowerment: 'लखपति दीदी' का बढ़ेगा आंकड़ा, CM महिला रोजगार योजना से मिलेगी ताकत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 01:54 PM (IST)
बिहार में लगभग 11 लाख जीविका सेल्फ हेल्प ग्रुप पहले से काम कर रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में जीविका निधि साख सहकारी संघ शुरू किया गया था. अब मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना इस व्यवस्था से जुड़ जाएगी, जिससे यह योजना पूरे बिहार के हर कोने और एक-एक परिवार तक प्रभावी होगी. यह योजना केंद्र सरकार के लखपति दीदी अभियान को भी नई मजबूती दे रही है. केंद्र सरकार ने देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 2 करोड़ से अधिक बहनें अब तक लखपति दीदी बन चुकी हैं. यह विश्वास व्यक्त किया गया कि "मेरा पक्का विश्वास है कि वो दिन दूर नहीं जब देश में सबसे ज्यादा लखपति दीदी अगर पूरे हिंदुस्तान में कहीं होगी तो आज तो मुझे लग रहा है कि ये ज्यादा से ज्यादा लखपति दीदी ये मेरे बिहार में ही होंगी." केंद्र सरकार की मुद्रा योजना, ड्रोन दीदी अभियान, बीमा सखी अभियान और बैंक दीदी अभियान भी रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से बेटियों के लिए फौज और पुलिस जैसे नए सेक्टर खुल रहे हैं, और वे लड़ाकू विमान भी उड़ा रही हैं. पहले बिहार में अराजकता और भ्रष्टाचार का राज था, सड़कें टूटी-फूटी थीं और पुल-पुलिया का नाम नहीं था, जिससे महिलाओं को सबसे ज्यादा तकलीफ होती थी. गर्भवती महिलाएं समय पर अस्पताल नहीं पहुँच पाती थीं. डबल इंजन की सरकार ने इन कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालने के लिए दिन-रात काम किया है और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया है, जिससे बिहार की महिलाओं को बहुत सुविधा हुई है.