Janhit: Bihar Voter List में गड़बड़ी और घुसपैठ के मुद्दे पर तेजस्वी का विवादित बयान | Romana Isar Khan
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Jul 2025 11:50 PM (IST)
एबीपी न्यूज़ पर जनहित में बिहार की राजनीति और कानून व्यवस्था से जुड़े गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई. चुनाव आयोग के सूत्रों ने बिहार की वोटर लिस्ट में बांग्लादेशी, रोहिंग्या और नेपाली घुसपैठियों की मौजूदगी का खुलासा किया, जिससे बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के सूत्रों पर तीखी टिप्पणी की. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे अघोषित एनआरसी बताया. बिहार के सीमांचल इलाके में आधार कार्ड का सैचुरेशन 100 फीसदी से अधिक पाया गया है. चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट के रिव्यू के लिए 11 दस्तावेजों में आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को शामिल नहीं किया है. 13 जुलाई 2025 तक बिहार में 80.11% से अधिक वोटर फॉर्म जमा हो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई को होनी है. बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति भी एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है. पटना में पशु चिकित्सक सुरेंद्र कुमार और वकील जितेंद्र महतो की हत्या, सीतामढ़ी में कारोबारी वसीम खान की हत्या और छपरा में शिक्षक संतोष राय की हत्या जैसी घटनाएं सामने आई हैं. नालंदा में बदमाशों को हथियार लहराते देखा गया. विपक्ष नीतीश कुमार की 'सुशासन' की छवि पर सवाल उठा रहा है और उन्हें सरकार चलाने के लिए 'अनफिट' बता रहा है. बीजेपी मौजूदा हालात के लिए आरजेडी को जिम्मेदार ठहरा रही है. गुरुग्राम में राधिका हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है. एक पिता दीपक यादव पर अपनी बेटी राधिका की हत्या का आरोप है. राधिका की दोस्त हिमांशिका राजपूत ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. हिमांशिका का दावा है कि राधिका के पिता उसके रहन-सहन, मेकअप और छोटे कपड़ों से नाखुश थे. उसने लव जिहाद की बातों को खारिज करते हुए कहा कि राधिका के पिता ने अपने दोस्तों के ताने सुनकर यह कदम उठाया. इस घटना ने पिता-बेटी के रिश्ते पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालूद्दीन उर्फ छंगुर का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. जांच में खुलासा हुआ है कि उसे आईएसआई से बैकअप मिल रहा था और वह कई आईएसआई एजेंट्स के संपर्क में था. छंगुर ने हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण के लिए एक महिला ब्रिगेड भी बना रखी थी. मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई है, जहाँ एक गर्भवती महिला को सड़क न होने के कारण पैदल चलकर एम्बुलेंस तक जाना पड़ा. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद आतंकवाद पीड़ितों के परिजनों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नियुक्ति पत्र सौंपे हैं. अंतरिक्ष में 41 साल बाद तिरंगा लहराने वाले शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती के लिए रवाना होंगे और 15 जुलाई को कैलिफोर्निया में प्रशांत महासागर में लैंडिंग करेंगे.