Himachal Cloudburst: 'सत्ता' का 'नशा' और 'कुदरत' का कहर! | Mandi में तबाही
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Jul 2025 11:58 PM (IST)
बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण कार्य शुरू हो गया है, जिसमें बूथ लेवल ऑफिसर मतदाताओं के घर-घर जाकर उनका वेरिफिकेशन कर रहे हैं. इस प्रक्रिया को लेकर विपक्ष, जिसमें इंडिया गठबंधन के दल शामिल हैं, सवाल उठा रहा है और इसे बीजेपी की साजिश बताकर एनआरसी लाने की कोशिश करार दे रहा है. विपक्ष का दावा है कि यह पिछड़ों, गरीबों और दलितों से उनके वोट का अधिकार छीनने का प्रयास है. इस प्रक्रिया में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड जैसे दस्तावेज मान्य नहीं हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि जो लोग अपने दस्तावेजों का वेरिफिकेशन नहीं कराएंगे, उनका नाम लिस्ट से काट दिया जाएगा. इस बीच, देश के तीन राज्यों से सत्ता के नशे में नेताओं के नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले सामने आए हैं. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर बीएमसी पार्षद जीवन राहुल और उनके साथियों ने हमला किया. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया और बीजेपी ने पांचों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर अचल जिंदल ने मारपीट का आरोप लगाया है, जिस पर एफआईआर दर्ज हुई है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीजेपी एमएलसी अरुण पाठक और आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा के बीच बहस हुई. हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर जारी है. मंडी और उसके आसपास बादल फटने से भारी तबाही हुई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं. मुख्यमंत्री के अनुसार, राज्य को 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और 34 लोगों की मौत हुई है.