Voter List Revision: बिहार में 'महागठबंधन' का 'चक्का जाम', वोटर लिस्ट पर 'बवाल' जारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Jul 2025 10:10 AM (IST)
बिहार के विभिन्न शहरों में महागठबंधन के नेताओं ने वोटर लिस्ट समीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। पटना और जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। अररिया और दानापुर में भी प्रदर्शन देखने को मिला, जहाँ सड़क पर कार्य भी चलाए गए और ट्रेनें रोकी गईं। बिहार में मतदाता सूची समीक्षा को लेकर विवाद जारी है। इस बीच, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बयान दिया है कि "मतदाता सूची का सटीक होना लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपरिहार्य है।" उन्होंने कहा कि मतदाता सूची सत्यापन के लिए आखिरी तारीख 25 जुलाई तय की गई है, और काम तय सीमा से पहले पूरा होने की उम्मीद है। चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में कुल मतदाता लगभग 7.90 करोड़ हैं। 3.71 करोड़ फॉर्म इकट्ठा किए गए हैं और 40.95 प्रतिशत सत्यापन फॉर्म जमा हो चुके हैं। 7.70 करोड़ फॉर्म वितरित किए गए थे और 18.16 प्रतिशत फॉर्म ईसीआई नेट में अपलोड हुए हैं। 22 साल बाद हो रही इस कवायद का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि पात्र लोग ही मतदाता सूची में शामिल हो सकें। तेजस्वी यादव ने इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कई जगह आधार कार्ड को ही काफी बताया जा रहा है, तो कहीं किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं बताई जा रही है, जिससे भारी भ्रम की स्थिति बन गई है। एनडीए से भी चिंता के स्वर सुनाई दिए हैं, जिसमें लोगों के पास संबंधित कागजात न होने या बाहर रहने की स्थिति पर सवाल उठाए गए हैं।