Bihar Voter List: RJD का 'Vote Chori' पर हंगामा, Nitish का पलटवार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Jul 2025 01:46 PM (IST)
बिहार में वोटर लिस्ट का मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तरफ से इसी वोटर लिस्ट के मुद्दे को लेकर सदन में अपनी बात रखी जा रही थी. जब जवाब देने के लिए नीतीश कुमार सदन में खड़े हुए तो उनकी तरफ से RJD और तेजस्वी यादव पर जोरदार पलटवार किया गया. RJD का आरोप है कि सरकार असंवैधानिक काम कर रही है और 'वोट चोरी' की जा रही है. RJD ने कहा कि "ये सरकार असंवैधानिक काम कर रही है।" बिहार विधानसभा के बाहर RJD के विधायक और विधान परिषद के सदस्य काले रंग के कपड़ों में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. महागठबंधन की तरफ से वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.