Bihar Vidhan Sabha: तेजस्वी गरजे...नीतीश जमकर बरसे? | Bihar Budget 2025 | JDU | RJD | Bihar Politics
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Mar 2025 08:49 PM (IST)
Hindi News: बिहार विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. सीएम ने कहा कि पहले की सरकार में शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. बिहार में न तो सड़कें थीं और न ही कोई दूसरा विकास कार्य. यहां तक कि हिंदू-मुस्लिम के झगड़े भी खूब होते थे. इस बीच विधानसभा में जब तेजस्वी यादव पर सीएम की नजर पड़ी तो सीएम ने उन्हें बच्चा बताते हुए कहा कि तुम लोगों को कुछ नहीं आता. अभी बच्चा हो. हमलोग 2005 में सरकार में आए और जब आए थे तो क्या स्थिति थी? नीतीश के यह कहते ही आरजेडी विधायक हंगामा करने लगे इस पर सीएम नीतीश गुस्सा हो गए. सीएम ने तेजस्वी यादव से कहा कि तुम लोग कुछ नहीं जानते हो.