Bihar: 'अवैध हथियार लेकर चलने वालों को मार दी जाएगी गोली'- Dilip Jaiswal | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Jun 2024 12:36 PM (IST)
Bihar: 'अवैध हथियार लेकर चलने वालों को मार दी जाएगी गोली'- Dilip Jaiswal | ABP News | ABP News: बिहार के एक मंत्री दिलीप जयसवाल ने बड़ा बयान दिया है...बिहार कैबिनेट में फैसला हुआ है कि राज्य के हर जिले में बिहार पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम यानी SIT टीमों का गठन किया जाएगा उन्होंने कहा ‘अब हर जिले में एक खास पुलिस जांच टीम यानि SIT बनाई जाएगी...इस फोर्स को एसआईटी पुलिस बल कहेंगे..यह बल अपराध रोकने में मदद करेगा।’...वहीं, उन्होंने आगे कहा, ‘जो भी अवैध बंदूक और कारतूस लेकर चलेगा, उसे सीधे गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं।’