Bihar Shikshak Bahali Andolan: बिहार शिक्षक नीति में बदलाव..क्या ये है नीतीश का 24 वाला दांव ?
ABP News Bureau | 29 Jun 2023 06:39 AM (IST)
बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया... नीतीश कुमार ने बिहार में टीचिंग की भर्ती में...बिहार के रहनेवाले लोगों के लिए आरक्षण को खत्म कर दिया... इसका दूसरा मतलब ये है कि अब बिहार में दूसरे राज्यों के कैंडिडेट भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकेंगे... वैसे सवाल ये है कि इस फैसले की वजह क्या है...?