Bihar Seat Sharing: NDA में फंसा पेंच, Chirag Paswan को 26 सीटों पर सहमति!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 01:18 PM (IST)
बिहार में NDA के भीतर सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान की LJP के लिए 26 सीटों पर सहमति लगभग बन गई है। हालांकि, LJP ने पहले 36 से 40 सीटों की मांग की थी। बीजेपी की ओर से नित्यानंद राय को चिराग पासवान से बातचीत का जिम्मा सौंपा गया था। नित्यानंद राय चिराग पासवान के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन चिराग पासवान उनके आने से पहले ही घर से निकल गए। चिराग पासवान ने मीडिया से कहा कि "जब तक मैं मंत्री हूँ तब तक मेरे पास मंत्रालय की जिम्मेदारी है।" नित्यानंद राय ने चिराग पासवान की माता रीना पासवान से मुलाकात की। बाद में नित्यानंद राय ने मीडिया से कहा कि वे आशीर्वाद लेने आए थे और चिराग पासवान की नाराजगी की बात को खारिज किया। इस घटनाक्रम से NDA में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान और चिराग पासवान की संभावित असंतुष्टि के संकेत मिलते हैं।