Bihar Seat Sharing: सीट बंटवारे पर नित्यानंद राय करेंगे बात, क्या मान जाएंगे Chirag paswan?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 11:14 AM (IST)
बिहार की राजनीति में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज है. NDA गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पा रही है. चिराग पासवान की पार्टी ने 36 सीटों की मांग की है. इस मुद्दे पर बातचीत के लिए BJP ने अपने पूर्व बिहार अध्यक्ष नित्यानंद राय को जिम्मेदारी सौंपी है. नित्यानंद राय जल्द ही दिल्ली में चिराग पासवान से मुलाकात करेंगे. NDA के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपनी जीती हुई सीटों को छोड़ना है, क्योंकि 'अपनी जीती हुई सीट को छोड़ना और दूसरी पार्टी को देना यानी कि अपने संगठन को उस क्षेत्र में कमजोर कर लेना' है. वहीं, महागठबंधन सीट शेयरिंग के फार्मूले को लेकर मजबूत स्थिति में दिख रहा है. RJD की एक महत्वपूर्ण बैठक दोपहर 1 बजे राबड़ी आवास पर लालू की अध्यक्षता में होनी है, जिसमें उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा. पहले चरण के नामांकन कल से शुरू हो रहे हैं, और महागठबंधन आज शाम तक सीट शेयरिंग का ऐलान कर सकता है.