Bihar Seat-Sharing: जीतेन्ना माझी का बयान, Bihar चुनाव में 20-25 सीटें चाहिए
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 08:26 AM (IST)
बिहार से खबर है। जीतेन्ना माझी ने बिहार में सीटों के बंटवारे पर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार चुनाव के लिए उनकी पार्टी को 20 से 25 सीटें चाहिए। माझी ने यह भी कहा कि 25 सीटें मिलेंगी तभी 34 वादे पूरे होंगे। उन्होंने विधानसभा में जुझारू साथियों को शामिल करने की बात कही है। यह बयान बिहार चुनावों से पहले सीटों के बंटवारे पर असर डाल सकता है। माझी के इस बयान से सीटों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। उनकी पार्टी की ओर से यह मांग गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर दबाव बढ़ा सकती है। इस बयान का सीटों के अंतिम निर्णय पर क्या असर होता है, यह देखना होगा।