Bihar Road Accident: पटना में बेकाबू Thar ने 5 लोगों को कुचला, 4 की मौत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Aug 2025 07:18 AM (IST)
बिहार के पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। कल शाम बाढ़ थाना क्षेत्र के जमुनीचक गांव में एक बेकाबू थार ने सड़क किनारे शौच के लिए जा रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं और दो बच्चियों सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। घटना के बाद थार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ड्राइवर के फरार होने के बाद नाराज गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर आगजनी की और सड़क को जाम कर दिया। इस हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।