Bihar: RJD विधायक मुकेश रौशन ने नीतीश कुमार पर कसा करारा तंज | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Jul 2024 02:35 PM (IST)
Bihar: दिलीप जयसवाल के बिहार BJP अध्यक्ष बनने पर RJD विधायक मुकेश रोशन का दावा- नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी से बदला ले लिया. सम्राट चौधरी ने नीतीश को CM की कुर्सी से हटाने के लिए पगड़ी बांधी थी व कहा था कि पगड़ी तब खोलेंगे जब नीतीश को CM की कुर्सी से हटाएंगे. नीतीश ने सम्राट की पगड़ी खुलवायी, मुंडन करवाया व अब सम्राट को बिहार बीजेपी अध्यक्ष पद से हटवा दिया. अब सम्राट को डिप्टी CM पद से भी नीतीश कुमार हटाएंगे. ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश ने ठगा नहीं. दिलीप जयसवाल या किसी को भी BJP अध्यक्ष बनाए. RJD को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. तेजस्वी जनता की पसंद हैं.