Bihar Politics: बिहार दौरे से पहले Dhirendra Shastri की गिरफ्तारी की क्यों उठी मांग? | ABP News
बिहार में चुनाव से पहले धर्म और आध्यात्म की राजनीति चरम पर है... गोपालगंज में बाबा बागेश्वर के प्रवचन के दौरान दिए गए बयान ने सियासी माहौल को गरमा दिया है... बाबा बागेश्वर ने कहा कि उनके बिहार आने से कुछ लोगों को “आग” लग गई है, जिससे राजनीति में हलचल मच गई है... दूसरी ओर, पटना में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के सत्संग में भारी भीड़ उमड़ी, जहां उन्होंने प्रेम और शांति का संदेश दिया... इसी बीच, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी बिहार में मौजूद हैं, जो संघ के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं... इन धार्मिक आयोजनों और बयानों को चुनावी राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है... चुनाव से पहले धर्म-आध्यात्म की इस धुआंधार बैटिंग ने प्रदेश की राजनीति को नया मोड़ दे दिया है, जहां सियासी दलों की नजरें मतदाताओं के धार्मिक और भावनात्मक जुड़ाव पर टिकी हुई हैं....