Bihar Politics: आरक्षण पर BJP को 'अल्टीमेटम', मछुआरा आयोग 'छलावा', Dileep Jaiswal माफी मांगें!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 21 May 2025 06:32 PM (IST)
एक नेता ने बिहार में निषाद आरक्षण की मांग दोहराते हुए कहा, 'हमें आयोग में मेंबर नहीं बनना है। हमारे बच्चे के भविष्य के लिए आप जो वादा किए थे आरक्षण का वह पूरा कीजिए।' उन्होंने BJP द्वारा दो महीने के लिए मछुआरा आयोग बनाने की घोषणा को चुनाव से पहले निषादों का वोट और भीड़ जुटाने की चाल बताया, यह कहते हुए कि दो महीने बाद बिहार में उनकी सरकार नहीं रहेगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी। वक्ता ने प्रदेश BJP अध्यक्ष दिलीप जैसवाल से अपने उस बयान के लिए माफी मांगने को भी कहा जिससे कथित तौर पर पूरे बिहार का अपमान हुआ है, और स्पष्ट किया कि निषाद समाज अब गुमराह नहीं होगा व VIP पार्टी मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ेगी।