Bihar Politics: BJP का 'चिराग' प्लान, Nitish कुमार की घेराबंदी? 142 बनाम 101 का पूरा गणित
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Oct 2025 11:18 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए और महागठबंधन, दोनों खेमों में सियासी घमासान मचा हुआ है. नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान जैसे प्रमुख नेताओं के बीच खींचतान जारी है. एनडीए में जेडीयू, चिराग पासवान को मिली कथित तवज्जो से नाराज दिख रही है, जैसा कि जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी के बयान से स्पष्ट हुआ. चर्चा है कि बीजेपी, चिराग पासवान को 29 सीटें देकर नीतीश कुमार को कमजोर करने का प्रयास कर रही है. वहीं, जेडीयू ने कुछ सीटों पर गुपचुप तरीके से अपने सिंबल बांटने शुरू कर दिए हैं, जबकि बीजेपी पहले ही 71 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. दूसरी ओर, महागठबंधन में भी आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. आरजेडी प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि उन्हें कोई आंखें नहीं तरेर सकता. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की दिल्ली में मुलाकात न होने से अटकलें तेज हैं, जबकि सीपीआई (एमएल) ने 18 सीटों पर एकतरफा उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पहले चरण के नामांकन के लिए केवल तीन दिन शेष हैं, लेकिन दोनों गठबंधनों में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है, जिससे बिहार की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म है. जन सुराज के पवन वर्मा ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की है.