Bihar Politics: 'अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वाले सफल नहीं होंगे' - Tej Pratap
एबीपी न्यूज़ टीवी | 01 Jun 2025 03:02 PM (IST)
Tabp news: ej Pratap Yadav द्वारा Social Media पर Anushka नाम की लड़की के साथ अपने 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा करने के बाद Bihar की राजनीति में हलचल मच गई. Tej Pratap ने Post Viral होने पर कहा, “मेरा अकाउन्ट है खो गया था,” लेकिन 25 मई 2025 को Lalu Prasad Yadav ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए Tej Pratap को पार्टी आज जेडी और परिवार से 6 साल के लिए बाहर कर दिया. यह कदम Tej Pratap के पत्नी Aishwarya Rai से चल रहे तलाक के मुकदमे और मारपीट के आरोपों के बीच उठाया गया.