Bihar Politics: 'किडनी दान' करने वाली बेटी ने अपनी ही परिवार से कर दी बगावत! | Rohini Acharya
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Nov 2025 01:45 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे के एक दिन बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर दिया. वहीं अब इस मामले पर उनका बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज ने मुझे परिवार से निकाला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए दावा किया कि इन लोगों का नाम लेने पर आपको गालियां दी जाएंगी और आपको चप्पल उठाकर मारा जाएगा. दरअसल, लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पटना एयरपोर्ट पहुँचीं. उन्होंने कहा, "मेरा कोई परिवार नहीं है. आपको तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज़ से जाकर पूछना चाहिए. उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है."