Bihar Politics: 'राजीव गांधी की बदौलत राम मंदिर बना है..ये कौन होते राम को लाने वाले' | Ram Mandir
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Mar 2024 06:47 PM (IST)
कौन बनेगा प्रधानमंत्री का कारवां अब बिहार के भागलपुर में पहुंच गया है. जहां NDA और इंडिया गठबंधन पर लोगों ने तल्ख टिप्पणी की है. तो वहीं एक महिला ने कहा कि ये लोग कौन होते है राम को लाने वाले..राम तो हमें लेकर आएं हैं.