Bihar Politics: 'तेजस्वी ही होंगे सीएम...', बिहार चुनाव से पहले Akhilesh Prasad का बड़ा बयान |
एबीपी न्यूज़ टीवी | 27 Mar 2025 09:42 AM (IST)
Hindi News: 'तेजस्वी ही होंगे सीएम...', बिहार चुनाव से पहले Akhilesh Prasad का बड़ा बयान | बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कह दिया है कि इस बार भी तेजस्वी ही महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार होंगे, अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है कि बिहार में तेजस्वी यादव ही INDIA गठबंधन का चेहरा होंगे। RJD बिहार की बड़ी पार्टी है और जाहिर सी बात है कि वह सीटें भी ज्यादा लाएगी। ऐसे में तेजस्वी की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। पिछले चुनावों में भी तेजस्वी के नाम की सहमति बनी थी।