Bihar Politics: 'Tejashwi 25 सीटों पर सिमटेंगे', Madan Prasad ने पहले ही दे दी थी चेतावनी!
बिहार में प्रचंड जनादेश की सुनामी से पूरा विपक्षी खेमा धाराशायी हो गया... इससे पहले बिहार में RJD की बुरी हार के बाद टिकट ना मिलने पर कुर्ता फाड़कर राबड़ी देवी के आवास के बाहर चीख चीख कर रोने वाले RJD नेता मदन प्रसाद का वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है...गंभीर आरोप लगाते हुए अचानक जमीन पर गिरकर RJD नेता जब चीखने लगे तो वहां खलबली मच गई थी...फूट फूट कर रोते हुए मदन साह ने RJD पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था... बिहार में प्रचंड जनादेश की सुनामी से पूरा विपक्षी खेमा धाराशायी हो गया... इससे पहले बिहार में RJD की बुरी हार के बाद टिकट ना मिलने पर कुर्ता फाड़कर राबड़ी देवी के आवास के बाहर चीख चीख कर रोने वाले RJD नेता मदन प्रसाद का वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है...गंभीर आरोप लगाते हुए अचानक जमीन पर गिरकर RJD नेता जब चीखने लगे तो वहां खलबली मच गई थी...फूट फूट कर रोते हुए मदन साह ने RJD पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था...