Bihar Politics: तेजस्वी का फॉर्मूला... कांग्रेस को क्यों नहीं भाया? Election 2024 | Tejashwi Yadav
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 24 Mar 2024 05:18 PM (IST)
बिहार में महागठबंधन में टूट के संकेत दिखने लगे हैं...बिना सीट शेयरिंग के RJD ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं...RJD के इस रवैये से कांग्रेस में नाराजगी दिख रही है...सूत्रों के हवाले से खबर है पप्पू यादव को लेकर भी RJD और कांग्रेस में मतभेद बढ़ गया है...RJD किसी भी सूरत में पूर्णिया सीट छोड़ने को तैयार नहीं है. जबकि पप्पू यादव पूर्णिया से ही टिकट मांग रहे हैं....सूत्रों के हवाले से खबर की RJD 28 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है जबकि 8 सीट कांग्रेस को देना चाहती है.....लेकिन कांग्रेस 9 सीटों की मांग कर रही है