Bihar Politics: Tej Pratap Yadav ने कहा Arjun से Krishna को कोई जुदा नहीं कर सकता | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 02 Jun 2025 01:41 PM (IST)
Bihar Politics: Tej Pratap Yadav ने कहा Arjun से Krishna को कोई जुदा नहीं कर सकता | ABP News तेज प्रताप यादव ने पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता लालू यादव और राबड़ी यादव को भगवान बताया और छोटे भाई तेजस्वी यादव को 'अर्जुन' संबोधित करते हुए संदेश पोस्ट किए। तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरे Arjun से मुझे अलग करने का सपना देखने वालो तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं,' और उन्होंने दोनों पोस्ट में 'जयचंद' शब्द का इस्तेमाल किया।