Bihar Politics: राहुल की धमाकेदार एंट्री..बिहार में असली 'खेला' हुआ शुरू ! CM Nitish Kumar | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Jan 2024 07:38 PM (IST)
बिहार की राजनीति में खेला हो चुका है । 2020 के चुनाव में जनता ने जो जनादेश दिया था उस जनादेश की सरकार बन चुकी है । कल नीतीश कुमार ने लालू का साथ छोड़कर बीजेपी से नाता जोड़ लिया... लेकिन बीजेपी ने जो फैसला लिया वो फैसला वाकई चौंकाने वाला है । जो बिहार जातीय राजनीति के लिये जाना जाता है उस बिहार में बीजेपी ने एक साथ अगड़े पिछड़े की राजनीति को साध लिया है । कैसे बीजेपी ने बिहार में पहली बार भविष्य को सेट किया है आज की ये कवर स्टोरी देखिये