Bihar Politics: Prashant Kishor को कल्याण बिगहा में एंट्री नहीं, Bihar में अधिकारियों का जंगल राज?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 19 May 2025 09:34 AM (IST)
Bihar Politics news - आपको बता दे की जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव नालंदा के कल्याण बिगहा में जाने से रोक दिया गया है । पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद प्रशांत किशोर की एसडीएम से तीखी बहस हो गई है । प्रशांत किशोर ने कहा कि, "बिहार में अभी अधिकारियों का जंगल राज़ चल रहा है। आप हमको ही काम दिखा जाने के लिए रोक रहे हैं, लिख के दे दीजिए।" .....