Bihar Politics: Nitish Kumar को इस शर्त पर समर्थन देंने को तैयार हैं Owaisi | Simanchal News
बिहार दौरे पर पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने आज बड़ा ऐलान किया...एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया...हालांकि इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी...इसके अलावा उन्होंने अपने विरोधियों को लेकर भी कुछ बाते कहीं...जिसे आगे आपको सुनाएंगे... देश के 12 राज्यों में SIR चल रहा है...यूपी से लेकर बंगाल तक इसपर सियासी विवाद है...अखिलेश यादव ने यूपी मेंं SIR की प्रक्रिया को तीन महीने तक बढ़ाने की मांग की है...वहीं लगातार सामने आ रहे खुदकुशी के मामलों ने बवाल और ज्यादा बढ़ा दिया है...ममता बनर्जी ने आज इसपर बड़ी बात कह दी... ममता बनर्जी के एक विधायक हैं...नाम है हुमायूं कबीर...अब उन्होंने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करने की घोषणा कर दी है...अब बीजेपी को इस बात से दिक्कत है...और पूछा जा रहा है कि जो मुद्दा सुप्रीम कोर्ट ने खत्म कर दिया...उसे क्यों दोबारा विवाद की शक्ल में सामने लाया जा रहा...इसपर कांग्रेस ने क्या कहा है, वो भी आपको बताएंगे... और बात करेंगे उस महिला की...जिसने अपने दुधमुंहे बच्चे का सौदा कर दिया...कुछ दिन तक तो ये मामला दबा रहा...लेकिन जब एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा...तो हर कोई हैरान रह गया...बच्चा बेचने के पीछे की वजह हैरान करने वाली है, जिसे आगे आपको विस्तार से बताएंगे...