Bihar Politics : सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर नाराज हुए नीतीश कुमार, सुनिए क्या कहा? ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Mar 2025 02:00 PM (IST)
Hindi News:बिहार विधानसभा में मोबाइल के इस्तेमाल पर गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क उठे. नीतीश कुमार ने मोबाइल के इस्तेमाल पर नाराजगी जताते हुए विधायकों से सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करने की बात कही. सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि सदन में मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा “मोबाइल पर बात कर रहा है… यह कोई बात नहीं है. अध्यक्ष जी आप कहिए कोई मोबाइल लेकर नहीं आए. 10 साल नहीं उसके पहले धरती खत्म हो जाएगी. पहले हम खूब देखते थे, अब हम छोड़ दिए. मोबाइल प्रतिबंधित है. कोई मोबाइल लेकर आएगा उनको बाहर निकाल दिया जाएगा। अपनी बात बोलिए मोबाइल लेकर क्यों खड़े हो जाते हैं.”