Bihar Politics: बिहार में आज शाम 4 बजे नितीश मंत्री मंडल विस्तार | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Feb 2025 12:53 PM (IST)
Hindi News:बिहार की राजनीति में हलचल देखने को मिल रही है. नीतीश कैबिनेट के विस्तार की चर्चा है. सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम 4 बजे कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. चर्चा है कि इस बार नीतीश मंत्रिमंडल में 6 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी का दबदबा दिखाई दे सकता है. इस विस्तार को विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक रणनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है. जिसमें जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की कोशिश एनडीए की तरफ से हो सकती है. संजय सरावगी, राजू सिंह, अवधेश पटेल , जीवेश मिश्रा या अनिल शर्मा के मंत्री बनने की चर्चा है.