Bihar Politics: टिकट मिलते ही 'मुसीबत' में मैथिली!
एबीपी न्यूज़ | 16 Oct 2025 10:30 PM (IST)
लोकगायिका मैथिली ठाकुर को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है... लेकिन मैथिली ठाकुर के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है...क्योंकि टिकट मिलते ही उनके सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है ...जैसे ही दरभंगा की अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर के नाम का ऐलान हुआ...स्थानीय नेताओं ने मोर्चा खोल दिया... दरअसल पार्टी के स्थानीय नेता चाहते थे कि इलाके के ही संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को टिकट दिया जाए...और जब ऐसा नहीं हुआ तो मैथिली ठाकुर को पैराशूट प्रत्याशी बताते हुए बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने उतर आए... बीजेपी के ये स्थानीय नेता पार्टी पर स्थानीय नेताओं की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं... और संगठन को मजबूत करने वाले नेताओं को टिकट ना देने पर आक्रोश दिखा रहे हैं...