Bihar Election 2025: शराबबंदी से बिहार को 29-30 हज़ार करोड़ का घाटा, नेताओं पर गंभीर आरोप!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 06:46 PM (IST)
बिहार में राजनीतिक बहस के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। शराबबंदी को लेकर तीखी बहस देखने को मिली, जिसमें एक वक्ता ने दावा किया कि शराबबंदी से बिहार को हर साल 29 से 30 हजार करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है। साथ ही, जदयू और भाजपा के एमएलए, एमपी और मंत्रियों पर शराब के ट्रक कटवाने के गंभीर आरोप भी लगाए गए। एक पूर्व मंत्री के स्कूल में 450 बोतल शराब मिलने का जिक्र भी किया गया। दल बदलू की राजनीति पर भी खूब आरोप-प्रत्यारोप हुए, जिसमें नीतीश कुमार को भी दल बदलू कहा गया। जंगलराज बनाम सुशासन के मुद्दे पर भी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। एक वक्ता ने कहा कि 'जंगलराज में क्या हुआ था, हम लोग के बाप दादा से कहानी सुनते हैं कि किस तरह से अपहरण का उद्योग चलता था।' महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के नाम पर शराबबंदी के औचित्य पर भी सवाल उठाए गए।