Bihar Politics: Tej Pratap की नजर में पार्टी में जयचंद कौन, Chirag Paswan की Bihar चुनाव पर नज़र?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Jun 2025 04:35 PM (IST)
तेजप्रताप ने परिवार और पार्टी के फैसले का सम्मान करने की बात कहते हुए यह इशारा किया कि 'उनके साथ जयचंद जैसे लालची लोगों ने राजनीति की है।' यह बयान लालू जी द्वारा तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने की चर्चाओं के संदर्भ में आया है। दूसरी ओर, Chirag Paswan के केंद्रीय मंत्री पद त्यागकर Bihar विधानसभा चुनाव लड़ने की भी अटकलें हैं, जिस पर NDA के भीतर विचार-विमर्श जारी है और वे स्वयं को PM Modi का 'हनुमान' बताते हैं।