Bihar Politics: 'भगवान ने सैकड़ों मासूमों को बचा..', BJP-नीतीश सरकार पर RJD ने साधा निशाना |Breaking
एबीपी न्यूज़ | 27 Dec 2025 12:23 PM (IST)
#bihar #biharpolitics #BJP #RJD #abpnews #abpnewslive #abpnewslivetv Hindi News: बिहार के रोहतास में बन रहा रोपवे ट्रायल से पहले ही धड़ाम हो गया....अब रोपवे की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं....बिहार के रोहतास रोपवे हादसे पर RJD का बड़ा हमला BJP-नीतीश सरकार पर RJD ने साधा निशाना कमीशनखोरी की भेंट चढ़ी एक और परियोजना- RJD भगवान ने सैकड़ों मासूमों को बचा लिया- RJD 1 जनवरी को खोला जाना था रोहतास का रोपवे आपको बता दें कि रोहतास में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13 करोड़ की लागत से रोपवे का निर्माण हुआ था. इस रोपवे को नए वर्ष में पर्यटकों के लिए शुरू करने की योजना थी