Bihar Politics: मान गए Chirag Paswan? PM Modi का नाम लेते ही नरम पड़े तेवर, NDA में डील फाइनल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 02:02 PM (IST)
बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है और एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है। मुख्य केंद्र में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान हैं, जिन्होंने कई मुलाकातों के बाद अपने कड़े रुख में नरमी दिखाई है। चिराग पासवान ने कहा कि 'जहां पे मेरे प्रधानमंत्री हैं, वहां पे कम से कम मुझे अपने सम्मान की चिंता करने की जरूरत नहीं है'। पहले 40 सीटों की मांग पर अड़े चिराग अब जिताऊ सीटों पर जोर दे रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने एक सर्वे भी कराया है। भाजपा नेता नित्यानंद राय के साथ उनकी कई दौर की बातचीत हो चुकी है और माना जा रहा है कि जल्द ही सीटों का एलान हो सकता है। इसी बीच, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पैसे बांटने को लेकर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं और चुनाव आयोग ने उन पर केस दर्ज कर लिया है।