Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं Chirag Paswan -सूत्र
एबीपी न्यूज़ टीवी | 01 Jun 2025 10:55 AM (IST)
bihar election 2025: चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की खबर सूत्रों के हवाले से है, LJP कार्यकारिणी ने Patna, Danapur या Hajipur से उनकी उम्मीदवारी का सर्वसम्मति से फैसला किया है। LJP(R) नेता अरुण भारती ने कहा, "जब नेता पूरे बिहार का तो सीट का दायरा क्यों सीमित हो? ...चिराग पासवान अब सिर्फ एक समुदाय की नहीं, पूरे बिहार की उम्मीद है।" यह Bihar की राजनीति में Nitish Kumar के स्वास्थ्य और भविष्य के नेतृत्व को देखते हुए Chirag की महत्वाकांक्षा का संकेत है। आपको बता दे की पटना , दानापुर , हाजीपुर से किसी सीट से हो सकतें है उम्मीदवार चिराग पिसवान इस विषय पर अपना अंतिम फैसला लेंगे